रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार (21 जनवरी) को बेड़ो एवं खलारी प्रखंडों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएमएफटी (DMFT) मद से निर्मित स्वास्थ्य केंद्रों एवं पुस्तकालयों की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाओं तथा रखरखाव की गहन समीक्षा की गई।
ग्रामीणों से सीधी बातचीत, स्वास्थ्य केंद्रों के अधिक उपयोग की अपील
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से खुली बातचीत की और उनसे अपील की कि वे स्वास्थ्य केंद्रों एवं पुस्तकालयों का अधिक से अधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए विकसित की गई हैं।

उपायुक्त ने कहा, ‘स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इन केंद्रों का अधिक उपयोग करें, ताकि इनकी उपयोगिता और प्रभावशीलता सिद्ध हो सके।’
अबुआ साथी व्हाट्सएप ग्रुप से होगा शिकायतों का त्वरित समाधान
ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन द्वारा ‘अबुआ साथी’ व्हाट्सएप ग्रुप का गठन किया गया है। यदि किसी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी कार्यालय में अनियमितता पाई जाए या वे बंद मिलें, तो इसकी सूचना तुरंत इस ग्रुप पर दी जा सकती है।
हर प्रखंड के लिए अलग-अलग अबुआ साथी ग्रुप सक्रिय हैं, जहां शिकायतों का तेजी से संज्ञान लिया जाता है। उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों से इस ग्रुप से जुड़ने की अपील की।
हर मंगलवार जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित समाधान
उपायुक्त ने बताया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इसमें पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहते हैं, ताकि आम लोग अपनी समस्याएं सीधे रख सकें।
उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से कई सफल उदाहरण (Success Stories) सामने आए हैं।
ओझा-गुनी और क्वाक से दूर रहने की अपील
स्वास्थ्य को लेकर उपायुक्त ने ग्रामीणों से सख्त अपील की कि किसी भी बीमारी में ओझा-गुनी, क्वाक या जड़ी-बूटियों के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने चेतावनी दी कि अनजाने में ली गई जड़ी-बूटियां या केमिकल स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं तथा बच्चों को आयरन टैबलेट्स एवं अन्य दवाइयां सीएचओ एवं एएनएम द्वारा दी जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा मनकी-मुंडा, ग्राम प्रधान, मुखिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाभान्वित महिलाओं ने जताया आभार
उपायुक्त ने ग्रामीण महिलाओं से भी संवाद किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में उपयोग करने पर संतोष व्यक्त किया। महिलाओं ने कहा कि इस योजना से उन्हें आर्थिक संबल मिला है और वे इससे काफी लाभान्वित हो रही हैं।
टीवीएस डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बुकरू का निरीक्षण
उपायुक्त ने टीवीएस डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बुकरू का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल परिसर के आसपास अतिक्रमण, अड्डाबाजी एवं नशाखोरी न हो।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची श्री रजत कुमार को निर्देशित किया गया कि अंधेरा होने के बाद विशेष निगरानी एवं गश्ती दल को सक्रिय रखा जाए। विद्यालय के सुंदरीकरण, सीपेज एवं जल-जमाव की समस्या के समाधान हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बुकरू (कांके) का निरीक्षण
उपायुक्त ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बुकरू (कांके) का निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों से योजना के लाभ, मातृ-शिशु सुरक्षा, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई।
एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वे ग्रामीणों को ओझा-गुनी से दूर रहने और आधुनिक वैज्ञानिक चिकित्सा अपनाने के लिए जागरूक करें।
जिला प्रशासन रांची ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रशासन ने आमजन से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और विकास की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रांची श्री सौरभ भुवनिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज, अंचल अधिकारी बेड़ो, लापुंग, ओरमांझी एवं खलारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।













