रांची: रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर निम्नलिखित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा :-
(क) रांची जिलान्तर्गत सोनाहातु पुर्वी एवं जोन्हा को अलग प्रखंड का दर्जा देने हेतु।
ख) रांची जिला के चोरडेरा, सिल्ली एवं जोन्हा, अनगड़ा में नवनिर्मित 132 के.वी.पावरग्रिड को यथाशीघ्र शुरू करने के संबंध में।
विदित हो कि सोनाहातु प्रखण्ड के पूर्वी भाग एवं अनगड़ा प्रखण्ड के जोन्हा क्षेत्र को अलग प्रखण्ड का दर्जा देने की मांग बहुत पुरानी है। इन दोनों क्षेत्र के स्थानीय लोगो को प्रखण्ड मुख्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा अनावश्यक समय और अर्थ की हानी होती है। इस वजह से वे सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं। साथ ही प्रखण्ड,अंचल एवं थाना के अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी दिक्कत होती है। जिलाध्यक्ष डॉ महतो ने इन दोनों क्षेत्रों को पृथक प्रखण्ड का दर्जा देते हुए वहाँ यथाशीघ्र डिग्री कॉलेज एवं सामुदायिक अस्पताल का निर्माण करवाने का आग्रह माननीय मुख्यमंत्री से किया है।उपर्युक्त मांग के साथ-साथ रांची जिला के चोरडेरा,सिल्ली एवं जोन्हा,अनगड़ा में नवनिर्मित 132 के.वी. पावरग्रिड को यथाशीघ्र शुरू करवाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञातव्य हो कि सिल्ली प्रखण्ड एवं अनगड़ा प्रखण्ड के जोन्हा क्षेत्र की जनता बिजली की आंखमिचौनी और लो-वोल्टेज की समस्या से बेहद परेशान है। राज्य सरकार द्वारा इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए चोरडेरा एवं जोन्हा में 132 के.वी. क्षमता के पावरग्रिड का निर्माण करवाया जा रहा है जो लगभग बनकर तैयार है। दोनों स्थानों पर ग्रिड निर्माण एवं ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने में आशिक कार्य शेष रह जाने के कारण प्रखंड वासियों को पूरी क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे जनता को उनके रोजमर्रा के जरूरी कार्यों में तथा व्यवसायिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में काफी परेशानी होती है। जिलाध्यक्ष डॉ. महतो ने बताया कि सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि ट्रांसमिशन लाइन के कार्य को विभागीय मुआवजा तथा वन विभाग की स्वीकृति संबंधी छोटी-मोटी बाधा के कारण रुका हुआ है। डॉ.महतो ने व्यापक जनहित में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की चोरडेरा एवं जोन्हा में नवनिर्मित पावरग्रिड तथा उसके ट्रांसमिशन लाइन को जोड़ने संबंधी सभी बाधाओं को यथाशीघ्र दूर किया जाए।विदित हो कि विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इन दोनों मांगों को मौखिक रूप से उनके समझ रखा था जिसपर उन्होंने आश्वासन भी दिया था की दोनों जनहित के बड़े मुद्दे हैं, जिनके समाधान के प्रति सरकार गंभीरता से जल्द कार्रवाई करेगी को जनता को राहत देगी।