रांची: राजधानी रांची से पशु क्रूरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धुर्वा थाना क्षेत्र में एक बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दो किशोरों को निरुद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना शालीमार बाजार इलाके की है, जहां कुछ लोगों ने कुत्ते को बिजली के पोल (खंभे) से बांधकर ईंट और पत्थरों से बेरहमी से हमला किया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की वादी सलोनी श्रीवास्तव ने धुर्वा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान की।
रांची पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी दीपू सिंह (उम्र 20 वर्ष), पिता गुरुपाल सिंह, निवासी मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर, धुर्वा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना में शामिल दो नाबालिगों को भी पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मृत कुत्ते के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की विधिवत पुष्टि की जा सके। मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों में गहरा रोष है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।














