रांची:दर्जन भर उपद्रवियों ने मचाया तांडव, पोकलेन और हाईवा फूंका, मची सनसनी
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के ओरमांझी में बीती रात दर्जन भर हथियारों से लैस उपद्रवियों ने रांची से सटे ओरमांझी में अपराधियों ने तांडव मचाया है। गूंजा गांव में NEPL क्रशर प्लांट कंपनी का एक पोकलेन और एक हाईवा फूंक दिया और वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की भी खबर है। इस बात की खबर मिलते हीओरमांझी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और कंपनी से स्टाफ से पूछताछ की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना को नक्सलियों के द्वारा लेवी की मांग को लेकर अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जाता है कि बीती देर रात करीब साढ़े 11 बजे दर्जन भर हथियारबंद अपराधी NEPL कंपनी के क्रशर प्लांट पहुंचे। पहले तो वहां के स्टाफ से मारपीट की और फिर वहां खड़े पोकलेन और हाइवा को फूंक डाला। बताया जा रहा है कि लेवी के चक्कर में इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया।
- Advertisement -