---Advertisement---

रांची: शख्स ने खुद को RPF कर्मचारी बताकर बुकिंग काउंटर से उड़ाए 29 हजार रुपए, गिरफ्तार

On: July 25, 2024 8:39 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के अंदर घुसकर एक फर्जी आरपीएफ कर्मचारी टिकट मांगा इस समय बुकिंग काउंटर पर 3 महिला कर्मचारी थीं. उनका ध्यान भटका कर काउंटर से 29 हजार रुपया ले भागा. जब इसकी भनक वाणिज्यिक क्लर्क नीतू कुमारी को लगी तो उसने तत्काल सूचना आरपीएफ रांची पोस्ट को दी. उसके बाद उसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया.

इस व्यक्ति की पहचान हो गई. तुरंत चारों तरफ उसकी तस्वीर को सर्कुलेट किया गया. खोजबीन करते-करते रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास यह फर्जी व्यक्ति पकड़ा गया. उसके पास से काउंटर से उड़ाए गए 29000 रुपए बरामद कर लिए गए. पूछताछ पर पता चला कि वह चुटिया हनुमान मंदिर के पास का रहने वाला है. कृष्णापुरी में उसका आवास है उसके पिता का नाम शंकर पासवान है और इस फर्जी व्यक्ति का नाम सूरज कुमार है. उसे पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now