रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 16 एवं 17 जनवरी 2026 को शांत एवं सुरम्य कुशल पल्ली रिसॉर्ट में भव्य विदाई समारोह ‘पनाश–2026’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक औपचारिक विदाई नहीं, बल्कि स्मृतियों, मित्रता और साझा शैक्षणिक यात्रा का भावनात्मक उत्सव था, जहां साधारण अलविदा आजीवन संजोए जाने वाले पलों में बदल गया। प्रकृति की गोद में संपन्न यह कार्यक्रम इस सत्य का सजीव प्रमाण था कि समय भले आगे बढ़ जाए, पर विद्यालय में बने रिश्ते सदा अमर रहते हैं।

विद्यार्थियों का स्वागत पारंपरिक एवं ऊर्जावान संथाली नृत्य से किया गया। इसकी लोक लय, भावपूर्ण मुद्राओं और सांस्कृतिक रंगों ने झारखंड की विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया और सभी के हृदय को छू लिया। पूरे वातावरण में अपनापन, भावुकता और यह एहसास व्याप्त था कि ये क्षण अनमोल और क्षणभंगुर हैं। पनाश–2026 को इस तरह रूपायित किया गया कि यह केवल मनोरंजन का मंच न होकर टीमवर्क, नेतृत्व, सांस्कृतिक सराहना, भावनात्मक जुड़ाव और आजीवन मित्रता का उत्सव बन सके।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः विद्यालय आगमन से हुई, जहाँ हर चेहरे पर उत्साह झलक रहा था। उपस्थिति एवं अल्पाहार के पश्चात सभी विद्यार्थी कुशल पल्ली के लिए रवाना हुए। कमरों के आवंटन और दोपहर के भोजन के बाद छात्र-छात्राएँ बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक संध्या पनाश–2026 की तैयारियों में जुट गए।

संध्या होते ही रिसॉर्ट रंग, संगीत और भावनाओं से जीवंत हो उठा। प्रतिभा पहचान प्रतियोगिता समारोह की आत्मा बनी। विद्यार्थियों ने गायन, ऊर्जावान व सुमधुर नृत्य, आत्मविश्वास से भरी रैम्प वॉक तथा हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाइव म्यूजिक बैंड, डीजे सेशन और ओपन फ्लोर सेलिब्रेशन ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी।

रात्रि का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब पूरा बैच एक साथ मंच पर खड़े होकर ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गीत गाने लगा। काँपती आवाज़ें, नम आँखें और भावनाओं से भरे हृदय वर्षों की साझा कक्षाओं, हँसी-आँसू, सहयोग और अनकहे वादों की कहानी कह रहे थे। वह क्षण मानो समय को थाम लेने वाला था, जहाँ मित्रता को शब्द मिले और स्मृतियाँ सदा के लिए अमर हो गईं।
ग्लैमरस रैम्प वॉक और मंचीय प्रस्तुतियों के पश्चात विभिन्न प्रतिष्ठित उपाधियों की घोषणा की गई।
मिस्टर एसबीपीएस: नभ्य लाल
मिस एसबीपीएस: प्रज्ञाश्री होता
मिस्टर वर्सेटाइल: वैष्णव
मिस वर्सेटाइल: कौशिकी
मिस्टर स्टाइल आइकन: दैविक अग्रवाल
मिस स्टाइल आइकन: निश्का राज
स्टार परफॉर्मर (बॉयज): देव राठी
स्टार परफॉर्मर (गर्ल्स): अमृता चटर्जी
मिस्टर करिश्मैटिक: ऋतांशु
मिस करिश्मैटिक: हंषिका अग्रवाल
केक कटिंग समारोह और पुरस्कार घोषणाओं ने आपसी जुड़ाव और सामूहिक उपलब्धियों की खुशी को और भी प्रगाढ़ कर दिया।
खुले आकाश के नीचे रात्रि भोज के दौरान आत्मीय संवाद, हँसी-मज़ाक और आत्मचिंतन के भावपूर्ण क्षण देखने को मिले। अगली सुबह ताजगीभरी पूल पार्टी, स्वादिष्ट नाश्ते और विशेष ग्रुप फोटोग्राफी सत्र के साथ दिन की शुरुआत हुई, जहाँ मुस्कानों के साथ-साथ वे भावनाएँ भी कैद हुईं जो भविष्य में अमूल्य स्मृतियाँ बनेंगी।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पनाश–2026 केवल एक विदाई नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के विकास, दृढ़ता और मित्रता की यात्रा का उत्सव है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी, सहानुभूति और निरंतर प्रयास के मूल्यों को जीवनभर अपनाने की प्रेरणा दी तथा उज्ज्वल, उद्देश्यपूर्ण और सफल भविष्य की कामना की।

कुशल पल्ली में आयोजित यह विदाई समारोह भावुकता और आशा के संग सम्पन्न हुआ। यह संकेत था कि भले ही एक अध्याय समाप्त हुआ हो, पर एक नई और सुंदर यात्रा का आरंभ हो चुका है। अविस्मरणीय यादों से बंधे, मूल्यों से सशक्त और मित्रता से एकजुट होकर सत्र 2026 के विद्यार्थी अपने हृदय में एसबीपीएस को सदा के लिए संजोए आगे बढ़े।











