रांची: लालपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिस्ट्रीशीटर राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, 6 जिंदा गोली एवं 2 एण्ड्राॅयड मोबाइल बरामद किया गया।
राजीव रंजन सिंह पर हत्या, लूट, डकैती समेत हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में रांची के विभिन्न स्थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज किया जा चुके हैं।
रांची में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में राजीव रंजन सिंह देसी पिस्तौल लेकर मौजूद था। इसी दौरान रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधी को मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास से हथियार के साथ दबोच लिया।