---Advertisement---

रांची: मानव तस्करी का प्रयास विफल, 4 नाबालिग रेस्क्यू

On: July 27, 2025 3:30 PM
---Advertisement---

रांची: ऑपरेशन ‘आहट’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त कार्रवाई में रांची मंडल में मानव तस्करी को विफल कर दिया गया। इस कार्रवाई में चार नाबालिग बालकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिन्हें गैरकानूनी तरीके से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था।

RPF की टीम ने ट्रेन संख्या 13351 दुमका-चित्तरंजन एक्सप्रेस के कोच S6 में संदेहास्पद हालत में बैठे चार नाबालिगों और दो वयस्कों को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बच्चों को काम का लालच देकर तमिलनाडु के तिरुपुर ले जाया जा रहा था। जहां उन्हें एक कपड़ा कंपनी में मजदूरी पर लगाया जाना था। दोनों वयस्क व्यक्तियों की पहचान रजु अंसारी और आरिश अंसारी के रूप में हुई है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि वे एक ठेकेदार के कहने पर बच्चों को ले जा रहे थे। बदले में उन्हें 3500 रुपये की दलाली मिलने वाली थी। RPF की महिला सब-इंस्पेक्टर सुनीता तिर्की ने मौके पर एक मोबाइल फोन, यात्रा टिकट और 3500 रुपए की राशि का स्क्रीनशॉट जब्त किया। मामले में सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को AHTU थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। रेस्क्यू किए गए नाबालिगों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की निगरानी में रखा गया है और उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now