---Advertisement---

रांची: जगन्नाथपुर रथ मेला 27 जून से, तैयारियां जोर-शोर से शुरु

On: May 28, 2025 6:25 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में भव्य रथ मेला 27 जून से शुरू हो रहा है. इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. रथ को दुरुस्त करने का कार्य भी शुरू हो गया है. मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने बताया कि इस बार मंदिर स्थापना के 336वां रथ मेला का आयोजन किया जायेगा. इस बार भगवान जगन्नाथ के मौसीबाड़ी में रहने के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोग की व्यवस्था की जायेगी.

इस वर्ष रथ को खींचने के लिए पुरी से 50 मीटर लंबी एक विशेष रस्सी मंगायी गयी है, यह रस्सी बहुत मजबूत होती है. इसके अलावा तीनों विग्रह का वस्त्र भी इस बार पुरी से ही मंगाया जा रहा है. 11 जून को स्नान यात्रा के बाद भगवान एकांतवास में चले जायेंगे. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों के अलावा मंदिर का रंग-रोगन किया जायेगा. 26 जून को तीनों विग्रहों का नेत्रदान होगा और भगवान श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. इसके अगले दिन 27 जून को भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी.

मेला परिसर में इस बार 2500 छोटी-बड़ी दुकानें सजेंगी. राज्य सरकार की ओर से मंदिर को श्रेणी बी से श्रेणी ए में करने का आश्वासन दिया गया है. मेला में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी. स्वयंसेवी संगठनों के अलावा 100 निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now