रांची: झारखंड की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अनुसंधान विभाग के डीजी अनुराग गुप्ता ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमित जायसवाल और शशि शंकर कुमार नामक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर दोनों अपराधियों ने अब तक लगभग 200 लोगों से 5 करोड रुपए तक का निवेश कराया है। इनके के पास से तीन मोबाइल और तीन सिम बरामद किया गया है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। जांच एजेंसी ने इन दोनों अपराधियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।