---Advertisement---

रांची: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक, प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: July 29, 2025 7:40 AM
---Advertisement---

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से नवनियुक्त जिला प्रभारियों की एक अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के अध्यक्षता में मोरहाबादी गेस्ट हाउस के सभागार में आहुत की गई। जबकि बैठक का संचालन झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने किया। जिसमें सभी 24 जिला के प्रभारियों ने भाग लिया।

प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी की द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सभी अपना अपना प्रभार क्षेत्र में महिना में एक बार अवश्य जाएं और जिला कार्यकारिणी की बैठक करें और उक्त जिला में जो भी समस्याएं होंगी उसका रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को लिखित में रिपोर्ट करें।


झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी महोदया जीनल गाला जी ने सभी प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित करते हुवे कहा कि आप सभी प्रभारी जितना जल्द हो अपना अपना प्रभार क्षेत्र का दौरा करें और संबंधित जिला में जो भी प्रबुद्ध लोग हैं उनको काँग्रेस पार्टी में जोड़ें और आप सभी शोशल मीडिया में सक्रिय रहें और पार्टी को मजबूत करें।


झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता जैतून कुमार जॉन ने कहा कि आप सभी एकजुट होकर काम करें और अल्पसंख्यक के मुद्दे को मुखर होकर आवाज उठायें और समाधान करें ताकि अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास काँग्रेस पार्टी में बना रहे। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन संगठन महासचिव मो हसनैन आलम ने किया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप जॉन तिग्गा खालिद ख़ान महमूद अली तसलीमा मल्लिक प्रदेश महासचिव अर्शलदुल कादरी शहनाज खातून मोसर्रत जबी कुमुदनी प्रभावती सहित 24 जिला के प्रभारी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now