---Advertisement---

रांची: झामुमो विधायक सोमेश सोरेन ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ

On: November 21, 2025 8:44 PM
---Advertisement---

रांची: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज सोमेश सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ महतो के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण के बाद विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि यह शपथ सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि घाटशिला की जनता के विश्वास, संघर्ष और उम्मीदों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अब समय है विकास को गति देने का, और गरीब एवं वंचितों की आवाज़ को और मज़बूती से उठाने का।

विधायक ने कहा कि यह जिम्मेदारी जनता का आदेश है, जिसे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना है।

कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now