---Advertisement---

रांची: जेएसएससी कर्मी अपहरणकांड का खुलासा, 5 अपहर्ता दबोचे गए

On: November 30, 2024 11:29 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में एक अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा करने में सफलता हासिल की है। दरअसल नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी क्षेत्र से 27 नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इसमें पीड़ित मुंदरी टोप्पो ने अपने पति जेएसएससी कर्मी विजय लाल उरांव के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने किडनैप हुए विजय को सकुशल बरामद किया। साथ ही पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपहर्ताओं में संजय कुमार महतो, सूरज कुमार स्वांसी, अभिराम महतो, तीनों राहे के रहनेवाले हैं। अर्पित शर्मा काठीटांड (रातू) का रहनेवाला है। अजय कुमार महतो (कांके, रांची) का है। उनके पास से 2 लोहा की रॉड, एक डंडा, रस्सी, एक कुल्हाड़ी, 5 मोबाइल बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर तीन धुर्वा की रहने वाली मुंदरी देवी ने अपने पति विजय लाल उरांव के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि विजय नामकुम स्थित जेएसएससी में कार्यरत हैं। सास के दशकर्म में शामिल होने भुसूर आए हुए थे। वहीं से वे ड्यूटी जाते थे। 27 नवंबर की सुबह 11 बजे विजय अपनी कार लेकर ड्यूटी के लिए निकले। इसी दौरान अपहर्ताओं ने कार समेत उनका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद विजय के मोबाइल से फोन कर परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गयी। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई की और सिठियो ब्रिज रिंगरोड से सुमो गाड़ी (जेएच 01एडी6262) पर सवार पांचों अपराधियों को हिरासत में ले लिया, वहीं सुमो से विजय को सकुशल बरामद कर लिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान

रांची: जनता दरबार में डीसी का सख्त रूख, इटकी व सोनाहातु के CO को शो-कॉज

क्रोमा की गणतंत्र दिवस पर बंपर ऑफर शुरू:एप्पल, सैमसंग समेत बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट,26 जनवरी तक

रांची: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने शराब पिलाई, फिर ‌घोंट दिया गला; लाश पत्थर से बांध ‌नदी में फेंका

बीआईटी मेसरा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, भाषा शिक्षण में तकनीक और नैतिकता पर रहेगा फोकस

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय हैकाथाॅन प्रतियोगिता का समापन, विजेता हुए पुरस्कृत