रांची: लालपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओम टावर से शनिवार की रात करीब 10 बजे एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। इलाज के लिए युवक को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। अंकित रांची के मारवाड़ी कॉलेज का बीकॉम का छात्र था। वह रांची के पंडरा इलाके में रहता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। इस संबंध में यूडी केस किया गया है।
मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में अंकित ने अपने घरवालों के मोबाइल नंबर लिखे थे। सुसाइड नोट में लिखा है कि इसमें किसी की गलती नहीं है। अपने स्वजनों को लिखा है कि वह काफी दर्द में है। इस दर्द को वह झेल नहीं पा रहा है। इस वजह से वह जान दे रहा है। पूरे परिवार को ठीक से रहने की बात लिखी है। अंकित ने अपनी बड़ी बहन को लिखा है कि वह पिता और माता का ख्याल रखे।
पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि हरिओम टावर में गार्ड था या नहीं। गार्ड नहीं था तो यह लापरवाही है। इस संबंध में जांच के बाद भी कार्रवाई होगी।