रांची: मेधावी आदिवासी छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की नि:शुल्क तैयारी कराएगा कल्याण विभाग
रांची: कल्याण मंत्री श्री चमरा लिण्डा ने कहा कि कल्याण विभाग 10वीं एवं 12वीं पास मेधावी आदिवासी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराएगा। उक्त बातें कल्याण मंत्री श्री चमरा लिण्डा बुधवार को रांची के जिला स्कूल परिसर में संचालित किए जा रहे आकांक्षा कार्यक्रम का औचक निरीक्षण करने के उपरांत कही।
- Advertisement -