रांची:- उत्पाद विभाग ने नामकुम के लोवाडीह में नकली विदेशी शराब बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का भांडाफोड किया है। उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार की देर शाम छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अलग-अलग विदेशी ब्रांड की 25 पेटी नकली शराब, भारी मात्रा में स्प्रीट, अलग-अलग ब्रांड की खाली बोतलें, स्टीकर व अन्य केमिकल जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने किंगपिन नरेश सिंघानिया और उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। नरेश सिंघानिया ने किराए का मकान लेकर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री डाल रखी थी। तैयार नकली शराब रांची और आसपास के इलाकों में, साथ ही बिहार में भी सप्लाई की जाती थी।एक बोतल नकली शराब बनाने में 50 से 60 रुपए का खर्च आता था, जिसे ये लोग छह से सात गुना ज्यादा कीमत पर बेचते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे स्प्रिट में केमिकल मिलाकर नकली शराब तैयार करते थे। उन विदेशी ब्रांडों के नकली शराब तैयार किए जा रहे थे जो मार्केट में कम दर में बिकते है। वहीं बड़े-बड़े जार में कोलकाता से ट्रांसपोर्ट से चोरी का स्प्रिट मंगवाते थे, जिसे वे लोग टैंकर से चुराकर बेचते थे, उसे भी जब्त किया गया है।