---Advertisement---

रांची: मां ने की पुलिस से बेटे की शिकायत, दोस्तों संग पहुंच गया हवालात; जानें क्या है मामला

On: August 2, 2025 7:18 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ही बेटे और उसके दोस्तों पर घर से सोने के गहने चुराने का आरोप लगाया है। पीड़िता शालिनी विजेता टोप्पो ने अपने बेटे बी. वेनिस जेवियर और उसके मित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना 31 जुलाई की है, जब शालिनी टोप्पो ने थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी कि उनके बेटे ने अलमारी से सोने के गहने चुराकर अपने एक परिचित को बेच दिए। शिकायत के आधार पर लोअर बाजार थाना में बी. वेनिस जेवियर और पीयूष शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के डीआईजी सह एसएसपी ने सिटी एसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी बी. वेनिस जेवियर (शिकायतकर्ता का बेटा), पीयूष शर्मा (वेनिस का मित्र), कुणाल कुमार सोनी (वेनिस का एक अन्य मित्र) शामिल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now