रांची: वार्ड संख्या 28 के रोड संख्या 5A स्थित बाबा मंदिर प्रांगण में आज राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर वार्ड संख्या 28 के पूर्व पार्षद सुनील गुप्ता, पूर्व पार्षद आशा देवी, बाबा मंदिर समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता, अध्यक्ष पंकज सिन्हा, छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से वार्ड संख्या 28 के निवासियों को सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना को सफल बनाने में योगदान देने वाले समिति के संरक्षक सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता और अध्यक्ष पंकज सिन्हा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने सांसद निधि से सामुदायिक विकास के इस प्रयास के लिए सांसद दीपक प्रकाश के प्रति आभार व्यक्त किया।