---Advertisement---

रांची: कुख्यात शराब माफिया गणेश गोराई गिरफ्तार, 20 लाख की शराब जब्त

On: July 24, 2025 4:41 AM
---Advertisement---

रांची: उत्पाद विभाग ने बुधवार को एक बड़े शराब माफिया गणेश गोराई व उसके सहयोगी राजदेव राम को गिरफ्तार कर लिया। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वह लोहरदगा से अवैध शराब लेकर रांची की ओर आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और गोराई को रंगे हाथों धर दबोचा।

गिरफ्तार गणेश गोराई धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला है। वहीं राजदेव राम पलामू लेस्लीगंज का है। गणेश गोराई अवैध नकली शराब बनाने का किंगपिन है। जिसकी काफी दिनों से उत्पाद विभाग को तलाश थी। गोराई बुधवार को 20 लाख रुपए मूल्य की तैयार नकली शराब के साथ तब पकड़ा गया, जब वह पिकअप वैन में नकली शराब लेकर एक अन्य कार, जिसमें वह खुद था, एस्कॉर्ट कर ले जा रहा था। सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गणेश गोराई कुख्यात शराब माफिया है। बड़ी मात्रा में अवैध नकली शराब बनाता है और उसकी सप्लाई झारखंड के अलावा बिहार में भी करता है। उसकी गिरफ्तारी उत्पाद विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है।

छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ


• लगभग 300 पेटी अवैध शराब (2510 लीटर)

• दो चार पहिया वाहन

• 10500 पीस विभिन्न ब्रांड के ढक्कन व कार्क

• 30 रोल नकली लेबल

• शराब निर्माण की सामग्री

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now