---Advertisement---

रांची: ओबीसी एकता अधिकार मंच ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

On: December 6, 2024 12:05 PM
---Advertisement---

रांची: ओबीसी एकता अधिकार मंच,  झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर रांची कार्यालय में श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दलितों एवं पिछड़ों के लिए राजनीतिक अधिकारों की तथा सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। हिंदू धर्म में व्याप्त कुरितियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकर सन 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था।

इसके अलावा वे एक जाने-माने अर्थशास्त्री और सुधारक भी थे। सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र चुने थे। हम कह सकते हैं कि उनके ज्ञान के कारण ही उन्हें इस पद के लिए चुना गया और उन्होंने जो संविधान तैयार किया, उसके हर हिस्से के लिए सूक्ष्म विवरण और उचित तर्क दिए गए थे। साथ ही बाबा साहेब के नारे ‘शिक्षित बनो, संगठित हो, और संघर्ष करो’ ने तो जैसे दलित एवं पिछड़ा समाज के लोगों में जान ही फूंक दी। उनके इस नारे से प्रेरणा लेते हुए दलित एवं पिछड़ा समाज के लोगों ने संघर्ष किया। बाबा साहब को नंबर 1 विद्वान के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया था। इस महान व्यक्ति ने 64 विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।

मौके पर केंद्रीय सचिव श्रवण कुमार, केंद्रीय सदस्य नवजीवन यादव, प्रदीप प्रसाद, राकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now