Ranchi: रांची पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर चान्हो थाना क्षेत्र के खलारी रोड पर छापेमारी कर सुनील कुमार साहू को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसके सहयोगी अंकित विश्वकर्मा को भी हिरासत में लिया गया दोनों की निशानदेही पर कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इन दोनों अभियुक्तों का रांची जिले के विभिन्न थानों में चोरी, छिनतई, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, और CLA एक्ट के तहत आपराधिक इतिहास रहा है।