Saturday, July 26, 2025

रांची: पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को किया जब्त, 2 गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करें।

रांची: बीते मंगलवार (22 जुलाई 2025) की दोपहर में करीब 2.30 बजे वरीय पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुमला की ओर से एक 14 चक्का ट्रक जिसका रजि० नं०-UP63AT-6332 में अवैध शराब लोड करके NH-43 गुमला- रांची मेन रोड से रांची की ओर आ रहा है।

सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेड़ो थाना अन्तर्गत ग्राम-असरो भारत पेट्रोल पम्प के पास NH-43 गुमला राँची मेन रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग लगाया गया। थोड़ी ही देर में एक 14 चक्का ट्रक वहां पर आया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। ट्रक के चालक एवं खलासी से ट्रक में क्या है पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमलोगों को पता नहीं है। तत्पश्चात चालक से ट्रक खोलकर सामान दिखाने हेतु बोला गया तो चालक के द्वारा बताया कि ट्रक में विदेशी शराब भरा हुआ है, जिसे प्लास्टिक के बोरे में रुई से छिपाकर रखा हुआ है। इस संबंध में चालक एवं खलासी से वैध कागजात का मांग किया तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी एवं साथ में सहयोगी साथी खलासी का नाम जगदीश कुमार बताया। आगे इनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल नम्बर 9351128520 पर मो० नं0 8302999260 से फोन आया कि कैम्पी रोड पानीपत ब्रिज के पास ट्रक रजि० नं०-UP63AT-6332 जिसमें अवैध विदेशी शराब लदा हुआ है, ट्रक को झारखण्ड रॉची पार करके हजारीबाग जाने वाले रोड में किसी ढाबे पर रोक कर खड़े करने के लिए बोला गया और वहीं से कोई दूसरा चालक ट्रक की वहीं से पटना (बिहार) में सप्लाई करना था। इन्होंने कैम्पी रोड पानीपत ब्रिज के पास जाकर ट्रक रजि० नं०-UP63AT-6332 रिसिव कर लिया गया। उक्त मोबाईल नं० 8302999260 के व्यक्ति के द्वारा फोन पर रास्ता और लोकेशन बताया जा रहा था, और पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर द्वारा रास्ते में चेकिंग से संबंधित जानकारी दे रहा था। उक्त ट्रक को चालक अर्जुन राम एवं साथी खलासी जगदीश कुमार के सामने ट्रक को खोला गया तो रूई से भरा प्लास्टिक बोरा हटाने पर उक्त ट्रक में विदेशी शराब (01) Mc Dowells (180ml)- 277 कार्टून X 48 बोतल 13296 बोतल। (02) Mc Dowells No 1 (375ml)-305 कार्टून X 24 बोतल 7320 बोतल, (03) Mc Dowells No 1 (750ml)-221 कार्टून X 12 बोतल = 2652 बोतल पाया। सभी शराब के बोतल पर FOR SALE IN CHANDIGARH ONLY लिखा हुआ पाया गया।

तत्पश्चात ट्रक रजि० नं०-UP63AT-6332 एवं उक्त वाहन में लोड विदेशी शराब एवं चालक के पास से 02 मोबाईल फोन और खलासी के पास से एक आई फोन-11 मोबाईल एवं उनके पास से सीलवर रंग रॉउटर एवं उजला रंग का सई से भरा प्लाटिक के 20 बोरा को जप्त किया गया और चालक अर्जुन राम एवं खलासी जगदीश कुमार को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में बेड़ो थाना काण्ड सं0-72/2025, दिनांक-22.07.2025, धारा-274/275/292/338/336(3)/111/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी उम्र करीब 44 वर्ष पिता नवला राम ग्राम सनावड़ा थाना सदर जिला बाडमेर (राजस्थान)।

2. जगदीश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता कालू राम ग्राम कापराऊ थाना चौहटन जिला बाडमेर (राजस्थान)।

बरामद एवं जप्त सामानों का विवरण

1. Mc Dowells No. 1 (180ml) 277 कार्टून X 48 बोतल 13296 बोतल।

2. Mc Dowells No 1 (375ml) – 305 कार्टून X 24 बोतल 7320 बोतल।

3. Mc Dowells No 1 (750ml)-221 कार्टून X 12 बोतल 2652 बोतल।

4. मोबाईल फोन- 04 पीस

5. सीलवर रंग रॉउटर- 01 पीस

6. उजला रंग का रूई से भरा प्लाटिक के 20 बोरा

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

1. अशोक राम, पुलिस उपाधीक्षक, बेड़ो।

2. उत्तम कुमार उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक, बेड़ो।

3. देव प्रताप प्रधान, थाना प्रभारी, बेड़ो।

4. नंदु पैरा, पु०अ०नि०, बेड़ो।

5. अनिल टोप्पो, पु०अ०नि०, बेड़ो।

6. बेड़ो थाना रिजर्व गार्ड।

Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
Video thumbnail
गढ़वा जिले से निकला एक और सितारा… जिसने मेहनत, हौसले और संघर्ष से इतिहास रच दिया
02:22
Video thumbnail
भारी बारिश की तबाही किसान का गोशाला गिरा कई बकरियां घायल
01:04
Video thumbnail
गुमला ब्लड बैंक में अनीता सेवा सदन व मां दूधेश्वरी धाम समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
00:43
Video thumbnail
इस बार ऐतिहासिक हो गया पतंजलि योग महिला समिति का सावन महोत्सव, खूब नाची खूब झूमी और डटकर खाया ऐसे!
04:47
Video thumbnail
मानस मणि सेवा संस्थान की भव्य कांवड़ यात्रा सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
01:52
Video thumbnail
तीन महीने से बीएसएनल नेटवर्क की सेवा ठप उपभोक्ता परेशान
00:45
Video thumbnail
कांके विधायक सुरेश बैठा ने नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी सहित विभिन्न मुद्दों पर क्या कहा
04:53
Video thumbnail
गढ़वा में "हजरत बिलाल टूर एंड ट्रैवलर" का उद्घाटन, हज यात्रा अब होगी आसान और सुरक्षित
02:25
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles