---Advertisement---

रांची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा, 8 बाइक बरामद

On: September 7, 2024 5:00 AM
---Advertisement---

रांची: पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के निशानदेही पर 8 बाइक जब्त किया है।

रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ओरमांझी की तरफ इकट्ठा हुए हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा रांची के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया।

अपराधियों की धरपकड़ के लिए ओरमांझी में कई जगह वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान रामगढ़ की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्ति आ रहे थे जिन्हें गश्ती दल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों बाइक में सवार सभी युवक पुलिस को देखकर फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों हारून अंसारी और साजिद अंसारी को धर दबोचा जबकि चार फरार होने में कामयाब हो गए।

दोनों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनों बाइक चोर है। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपने अन्य चार साथियों आलम अंसारी, आफताब अंसारी, कलीम अंसारी और आजाद अंसारी के बारे में भी बताया जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now