---Advertisement---

रांची पुलिस ने मोबाइल लूट का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

On: February 11, 2025 1:40 AM
---Advertisement---

सागर मिश्रा

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने जानकारी दी कि 8 फरवरी की रात करीब 9:30 बजे आरके मार्केट के पास घर लौट रहे एक युवक से बाइक सवार 2 बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित द्वारा लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की। जांच के दौरान रितिक सोनी और अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से रितिक सोनी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now