---Advertisement---

रांची रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड: मुख्य आरोपी और निलंबित पुलिसकर्मी समेत 3 गिरफ्तार, राइफल, 4 पिस्टल व 31 कारतूस बरामद

On: October 21, 2025 9:40 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची में चर्चित रेस्टोरेंट मालिक हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह, निलंबित पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह और एक अन्य आरोपी प्रशांत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से अभिषेक सिंह को पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने के बाद इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?


रविवार को प्रशांत कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मुख्य आरोपी के ठिकाने की अहम जानकारी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र में आईटीबीपी शिविर के पास नाकेबंदी कर कार्रवाई की। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर ने बताया कि अभिषेक सिंह अपने परिवार के साथ रांची से भागने की फिराक में था। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और वह घायल हो गया।

निलंबित पुलिसकर्मी ने दिया था हथियार


पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अभिषेक सिंह को हथियार हरेंद्र सिंह ने उपलब्ध कराए थे, जो झारखंड पुलिस में सिपाही था लेकिन पिछले पांच वर्षों से निलंबित चल रहा था। हरेंद्र पर अरगोड़ा, गोंडा और पलामू के पाटन थाना क्षेत्रों में तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

जब्त सामान और आगे की कार्रवाई


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, 31 कारतूस, एक राइफल, दो लाख रुपये नकद, दो वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी पुष्कर ने बताया कि इस मामले में कांके और पिठोरिया थानों में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि चौथे आरोपी अमित ठाकुर की तलाश जारी है।

क्या था मामला?


शनिवार रात रांची के एक रेस्टोरेंट में उस समय विवाद बढ़ गया जब एक शाकाहारी ग्राहक को कथित तौर पर ‘नॉनवेज बिरयानी’ परोसे जाने की बात सामने आई। इसी विवाद के बाद रेस्तरां मालिक विजय कुमार नाग (47) को गोली मार दी गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह साफ है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और हथियारों की व्यवस्था निलंबित पुलिसकर्मी ने की थी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत