रांची: आरपीएफ ने 6 बच्चों को बाल तस्कर से कराया मुक्त

On: June 13, 2025 9:46 AM
 
---Advertisement---
 
  
रांची: गुरुवार (12.06.2025) को आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ पोस्ट रांची एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) व नन्हे फरिश्ते टीम द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर छह नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम व पते पवन कुमार (14 वर्ष), पिता- गौरकी मांझी, निवासी – रसूना, जिला गया (बिहार), रोहित कुमार (17 वर्ष), पिता- वीरू मांझी, निवासी – शिवराजपुर, थाना मुफस्सिल, जिला गया (बिहार), नीतेश कुमार (16 वर्ष), पिता- पप्पू मांझी, निवासी – मोचरिम, पोस्ट – बोधगया, जिला गया (बिहार), करन कुमार (16 वर्ष), पिता- दिनेश मांझी, निवासी – लोडीपुर, थाना मुफस्सिल, जिला गया (बिहार), विक्रम कुमार (16 वर्ष), पिता- महेश मांझी, निवासी – भोला बिगहा, पोस्ट एवं थाना – मोचरिम, जिला गया (बिहार), रौशन कुमार (14 वर्ष), पिता- बलकुमान मांझी, निवासी – सियाजपुर, थाना – बोधगया, जिला गया (बिहार) बताया, पूछताछ में सभी नाबालिग बालकों ने बताया कि वे काम की तलाश में अपने घर गया (बिहार) से निकले थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ टीम ने सभी बच्चों को रेस्क्यू किया। सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें चाइल्डलाइन रांची को सौंपा गया, ताकि उन्हें उचित देखभाल, काउंसलिंग और पुनर्वास की सुविधा मिल सके।