---Advertisement---

आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन में रांची सदर अस्पताल पूरे देश में नंबर-1

On: July 24, 2025 9:22 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल ने एक खास मुकाम हासिल किया है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में रांची सदर अस्पताल ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं मेडिकल कॉलेज और सरकारी संस्थानों की श्रेणी में इसे राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान मिला। इस अस्पताल में अब तक दो लाख से अधिक आयुष्मान मरीजों का इलाज किया जा चुका है। इसमें सामान्य बीमारी से लेकर जटिल ऑपरेशन तक शामिल है। मरीजों को बिना कुछ खर्च किए यहां बेहतर इलाज मिल रहा है

बता दें कि आयुष्मान के तहत मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस कवर के तहत 2,02,859 मरीजों ने अपना उपचार कराया है। वहीं, अस्पताल ने कुल 115 करोड़ रुपए से अधिक राशि का क्लेम कराकर कमाई भी अर्जित की है।

पिछले कुछ सालों में रांची सदर अस्पताल ने एक नया प्रयोग किया। इसके तहत आयुष्मान मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पताल के डॉक्टरों की सेवा ली। यह प्रयोग सफल रहा। अभी यहां 25 से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टर कार्यरत हैं। यहां हृदय रोग, किडनी, नेत्र रोग, अस्थि रोग और जोड़ प्रत्यारोपण सहित कई सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं हैं। इससे रांची ही नहीं, आसपास के जिले के मरीजों को भी लाभ मिल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now