---Advertisement---

रांची: एसबीयू की टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

On: September 3, 2025 10:14 PM
---Advertisement---

रांची: सरला बिरला यूनिवर्सिटी की टीम ऐरावत ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता इनोवेट-ए-थॉन 3.0 में दूसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता बीआईटी मेसरा में आयोजित हुई, जिसकी शुरुआत पीपीटी राउंड से हुई थी। इसमें देशभर से चार हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पहले राउंड में टीम ऐरावत ने प्रथम स्थान हासिल कर अगले चरण में जगह बनाई।

छत्तीस घंटे लंबे हैकाथॉन फाइनल में टीम को प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के दौरान चार मेंटर्स का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अंतिम दौर में चुनी गई पाँच टीमों में से एसबीयू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

टीम में टीम लीडर आकाश कुमार सिंह, राकेश कुमार और कुनाल शाहदेव (सभी एमसीए तृतीय सेमेस्टर) शामिल थे। टीम ने वेब-3 आधारित हेल्थ क्राइसिस समाधान प्रस्तुत किया, जिसने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। पुरस्कार स्वरूप टीम को 1 टीबी एसएसडी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गजेन्द्र पुरोहित तथा विशेष अतिथि स्टीवर उपस्थित रहे और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की नेतृत्व क्षमता और नवाचार को दर्शाती इस उपलब्धि पर सरला बिरला यूनिवर्सिटी परिवार को गर्व है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now