ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली चौक के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक स्कूटी से प्रेस क्लब और लोकायुक्त कार्यालय के बीच से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन (थार) ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और दोनों युवकों को रौंद दिया। घटना के बाद थार में सवार दो युवक और एक युवती गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मृतकों की पहचान गढ़वा के कांडी निवासी 27 वर्षीय अनुज कुमार और कांके रोड स्थित सीएमपीडीआइ निवासी 25 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्थिति में JH 01EN 0011 नंबर की थार को पुलिस ने जब्त कर लिया। क्षतिग्रस्त थार वाहन जब्त कर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी वाहन चालक समेत सभी लोग शराब के नशे में धुत थे।