---Advertisement---

रांची: पत्नी ने प्रेमी संग रचा खौफनाक प्लान, पति की हत्या से पहले जासूसी के लिए लगाया कैमरा; झाड़ियों में मिला शव

On: August 22, 2025 6:15 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पिठोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर सुनसान झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव निवासी लुम्बा उरांव के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपित महिला गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामले को हत्या करार दिया है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप

गांव के लोगों ने इस पूरे हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लुम्बा उरांव की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का संबंध उसी के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार से हो गया था। धीरे-धीरे यह दोस्ती अवैध संबंधों में बदल गई।

पति लुम्बा इस रिश्ते के खिलाफ था और उसने पत्नी को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन विवाद बढ़ने पर पत्नी घर छोड़कर पास ही एक किराए के मकान में रहने लगी थी। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी और प्रेमी ने मिलकर लुम्बा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

हत्या से पहले जासूसी के लिए लगाया था कैमरा

ग्रामीणों के अनुसार, पत्नी के प्रेमी ने लुम्बा की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए उसके घर में सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दिया था। कैमरे के जरिए मृतक पर लगातार नजर रखी जाती थी।

शराब पिलाकर की गई हत्या

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पत्नी ने फोन कर लुम्बा को मिलने के लिए बुलाया। उसे शराब पिलाई गई और घर लौटने के क्रम में रास्ते में ही प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया ताकि यह लगे कि वह नशे की हालत में गिरने से मरा है।

पुलिस का कहना है कि मामले में ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि होते ही उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now