---Advertisement---

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, कल नेमरा गांव में होगा अंतिम संस्कार

On: August 4, 2025 7:48 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम 6:40 बजे रांची पहुंचा। उनके साथ बेटे हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद “शिबू सोरेन अमर रहे” के नारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धांजलि के लिए पुराने टर्मिनल भवन में विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां सभी दलों के नेता मौजूद रहे। उनका पार्थिव शरीर एक विशेष रूप से सजे ट्रक से मोरहाबादी स्थित आवास ले जाया गया।

कल यानी मंगलवार को रामगढ़ के नेमरा गांव में दोपहर 12 बजे शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now