---Advertisement---

रांची: 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

On: May 8, 2025 6:23 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक आयोजित होने वाली है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपाध्यक्ष की भूमिका में मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री 9 मई को ही रांची पहुंचेंगे। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (संभावित) सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। झारखंड से मुख्य सचिव अलका तिवारी और विकास आयुक्त अविनाश कुमार समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए हैं। इसके अलावा, आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं।


स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान

बैठक के मद्देनजर रांची नगर निगम ने आयोजन स्थल और शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सफाई अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने बुधवार को एयरपोर्ट रोड, रातू रोड चौक, कडरू, अरगोड़ा समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया और स्वच्छता टीमों को मार्गों व संपर्क पथों की विशेष सफाई का निर्देश दिया। साथ ही, अवैध होर्डिंग्स हटाने पर भी जोर दिया गया है।

यातायात प्रबंधन में बदलाव

10 मई को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं

सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध।

छोटे मालवाहक वाहन सुबह 8:00 से 11:00 बजे और शाम 4:00 से रात 7:00 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का परिचालन सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 और फिर दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज तक के क्षेत्र में सिर्फ आधिकारिक वाहनों को ही अनुमति होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका