रांची: पूर्वी भारत में अपनी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत की प्रमुख अस्पताल श्रृंखलाओं में से एक मणिपाल हॉस्पिटल्स ने भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल, रांची कर दिया है। यह बदलाव पिछले वर्ष मणिपाल हॉस्पिटल्स द्वारा मेडिका सीनर्जी के अधिग्रहण के बाद हुआ है, जो रांची में बेहतर, सुलभ और गुणवत्ता-निर्भर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अब भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाने वाला यह संस्थान 2014 में भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं जैन समाज के निरंतर सहयोग से स्थापित हुआ था। आज यह झारखंड में विश्वास और चिकित्सीय उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है, और शहर में सबसे अधिक क्रिटिकल केयर बेड्स उपलब्ध कराता है। पिछले 10 वर्षों में इस अस्पताल ने 15 लाख से अधिक मरीजों की ज़िंदगियों को छुआ है, अपने इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट सेवाओं के माध्यम से।
हृदय रोग उपचार के क्षेत्र में यह अस्पताल झारखंड में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पिछले वर्ष के भीतर ही इसने इंपेला डिवाइस इम्प्लांटेशन, लीडलेस पेसमेकर इम्प्लांटेशन और थोरासिक एंडोवैस्कुलर ऑर्टिक रिपेयर (TEVAR) जैसे जटिल और उन्नत हृदय उपचार सफलतापूर्वक किए हैं। ये उपलब्धियाँ अस्पताल की नवाचार और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
आपातकालीन देखभाल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, अस्पताल का इमरजेंसी रूम (ER) अब विस्तारित किया जा रहा है जिससे अधिक बेड क्षमता और तेज रिस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, अस्पताल अपने कम्प्रिहेन्सिव कैंसर केयर सेंटर को भी सशक्त बना रहा है, जहाँ मेडिकल और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं। इस अपग्रेड के हिस्से के रूप में, जल्द ही एक उन्नत लीनियर एक्सेलेरेटर (Linac) भी शुरू किया जाएगा, जिससे कि कैंसर की रेडियोथेरेपी और अधिक सटीक और प्रभावी हो सके।
श्री प्रमोद आलाघारु, रीजनल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, नॉर्थ और वेस्ट क्लस्टर, मणिपाल हॉस्पिटल्स ने कहा, “यह केवल नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि झारखंड के लोगों के प्रति एक नई और मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भगवान महावीर मेडिका की विश्वसनीय विरासत को मणिपाल नेटवर्क में समाहित कर, हम गहरे स्थानीय विश्वास और भारत के अग्रणी हेल्थकेयर संस्थानों की चिकित्सीय विशेषज्ञता को एक साथ ला रहे हैं।”
श्री आबिद तौकीर, हॉस्पिटल डायरेक्टर भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल, रांची ने कहा, “हम झारखंड क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली, मरीज-केंद्रित सेवाएं सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पैन-इंडिया इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम (HIS) के माध्यम से मरीज देश के किसी भी मणिपाल हॉस्पिटल यूनिट में अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित और सहज रूप से एक्सेस कर सकेंगे, जिससे नेटवर्क में निरंतरता के साथ बेहतर देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी। उन्नत चिकित्सा तकनीकों और एकीकृत डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से, हम पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के स्तर को और ऊपर उठाने का लक्ष्य रखते हैं।”