---Advertisement---

रांची: युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महापौर प्रत्याशी सोनू खलखो के समर्थन में भरी हुंकार 

On: September 1, 2025 6:29 PM
---Advertisement---

रांची: आज मोरहाबादी स्थित होटल ट्राइका एवं रेस्टोरेंट में महापौर प्रत्याशी सोनू खलखो के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, छात्र संघ के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं एवं बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।


बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी रांची नगर निगम चुनाव की रणनीति तय करना एवं संगठनात्मक मजबूती पर विचार करना था।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रांची को बदलाव की ज़रूरत है और यह बदलाव सोनू खलखो के नेतृत्व में ही संभव है। सभी ने सर्वसम्मति से यह घोषणा की कि वे तन–मन–धन से चुनाव में सहयोग करेंगे और एकजुट होकर महापौर पद पर सोनू खलखो को विजयी बनाएंगे।

सोनू खलखो ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “आपका यह समर्थन मेरे लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। यह केवल चुनाव लड़ने की बात नहीं, बल्कि रांची की तक़दीर और तस्वीर बदलने का संकल्प है।”

उन्होंने आगे कहा कि महापौर बनने के बाद उनका पहला लक्ष्य रांची को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर बनाना होगा।


उन्होंने साफ़-सफ़ाई और कचरा प्रबंधन को प्राथमिकता देने, युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी योजनाओं को बढ़ावा देने तथा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।

बैठक के अंत में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि यह चुनाव केवल सोनू खलखो का नहीं, बल्कि पूरे रांची की जनता का चुनाव है, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत