नहाए खाए के दिन रांची का माहौल गर्म,असामाजिक तत्वों ने चार मंदिरों में की तोड़फोड़,लाठी डंडे हथियार के साथ लोग सड़कों पर..!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: छठ के पावन पर नहाए खाए के दिन प्रदेश की राजधानी रांची में बीती रात और असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई है।राजधानी रांची के मांडर इलाके के चार मंदिरों में बुरी तरह तोड़फोड़ से जनाक्रोश भड़क गया है। माहौल गर्म है। असामाजिक तत्वों ने मंदिरों के अंदर रखी प्रतिमाओं और बलि स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस बात की जानकारी मिलते ही सुबह लोग आक्रोशित हो गए लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर सड़कों पर आ गए। रांची डालटेनगंज एन एच 75 को जाम कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है कई आला अधिकारी मौके वारदात पर कैंप किए हुए हैं। आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है, तनाव को देखते हुए मांडर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. खलारी डीएसपी और मांडर सीओ भी मौके पर कैंप कर रहे हैं। मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर में बताया कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद लोग आक्रोशित हैं. उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है जो लोग भी इस कृत्य में शामिल हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैइसके अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडर के मुड़मा स्थित महावीर मंदिर, छोटा बजरंग बली मंदिर, बूढ़ा महादेव और मड़ई देवी मंडप में स्थित प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने कटर मशीन से खंडित कर दिया।

शुक्रवार सुबह इस खबर से पूरे इलाके के हजारों लोग लाठी-डंडों और परंपरागत हथियारों के साथ सड़क पर आ गए।इनमें महिलाओं की भी बड़ी तादाद है।लोग मूर्तियों को खंडित करने वालों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

गुस्साए लोगों ने सड़क पर जगह-जगह बांस से बैरिकेडिंग कर दी।सड़क पर टायर डालकर आग लगा दी गई है. एनएच-75 पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

रांची के एसडीओ दीपक दुबे और ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीण एसपी ने कहा है कि पुलिस मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वालों का पता लगाने में जुटी है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसआईटी का गठन किया जाएगा।

मामले को लेकर झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंदिरों में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि रांची जिले में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाएं तो मानो अब आम बात हो गई है। उन्होंने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

रांची का मांडर इलाका सब्जी और ईख का बड़ा बाजार है।छठ महापर्व को लेकर बड़े पैमाने पर ईख और दूसरे सामान लेकर विक्रेता अपने अपने घरों से रांची के लिए निकले थे, लेकिन वैसा भी सड़क जाम में फंस गए हैं।कद्दू उपजाने जाने वाले किसान भी बेहद परेशान हैं, क्योंकि अगर वह शहर पहुंच जाते तो नहाए खाए के दिन कद्दू की अच्छी बिक्री होती। पुलिस के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया जा सके।

Video thumbnail
सार्वजनिक तौर पर पीएम बोले आतंकियों और साजिश कर्ताओं को कल्पना से परे मिलेगी सजा,मिट्टी में मिला
01:55
Video thumbnail
मजार पर रह रहे लोगों की झोपड़ी में लगी भीषण आग, खाने-पीने की सामग्री जलकर हुई ,राख
00:45
Video thumbnail
नल जल विभाग के कर्मचारियों ने अभी तक कोई नहीं ली कोई सुध
03:42
Video thumbnail
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी
01:28
Video thumbnail
पहलगाम आतंकियों की तलाश में ड्रोन हेलीकॉप्टर के साथ उतरे कमांडो, मोदी का रोल देख खौफ में पाक,बोला..!
02:43
Video thumbnail
पालकोट में संकट मोचन हनुमान मंदिर का 11वां वार्षिक उत्सव कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
02:09
Video thumbnail
बचाओ...मुझे बचाओ, जब चिल्लाते रहे बच्चे और महिलाएं, पहलगाम हमले का वीडियो सामने आया
01:27
Video thumbnail
एक्शन में दिखे बीडीओ , मनरेगा योजना में जेसीबी से हो रहे कार्य पर रोजगार सेवक को लगाई फटकार
02:27
Video thumbnail
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले संसद ही सर्वोपरि उससे बढ़कर कोई नहीं,SC के अधिकार पर उठाए सवाल
03:07
Video thumbnail
गढ़वा में सरस्वती चिकित्सालय में पलामू प्रमंडल का पहला कंपोनेंट ब्लड बैंक शुरू
05:27
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles