दिनेश बनर्जी
सिल्ली : संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में रंगोली एवं दीप जलाओ दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय से बारहवीं तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें चार ग्रुप बनाए गए थे। डॉ. भीमराव अंबेदकर ग्रुप,भगत सिंह ग्रुप,स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ग्रुप सभी ने अपने कला कौशल का परिचय दिया। इसमें बच्चों ने खूबसूरत एवं तरह तरह के सुंदर सुंदर डिजाइनो से परिपूर्ण रंगोली बनाए। इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडली का भी गठन किया गया था।
