ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- रंका थाना कांड संख्या-93/19 दिनांक 25 जून 2019 धारा-406/420/120b/463/465/468 भा0द0वि0 एवं 138 NI Act के प्राथमिकि अभियुक्त मोहम्मद फैजान अंसारी पिता उस्मान अंसारी पता ग्राम पतागड़ा कला, वार्ड नंबर 01, थाना बिशुनपुरा जिला गढ़वा के घर पर रंका पुलिस के द्वारा इश्तेहार तामिल किया गया। इस विषय में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया की मोहम्मद फैजान अंसारी पर रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज है जो कई दिनों से फरार चल रहा है। जिसके घर पर बिशुनपुरा पुलिस के सहयोग से इश्तेहार तामिल किया गया है।