---Advertisement---

रेलवे में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, जानें आवेदन कैसे करें

On: November 15, 2023 5:47 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

Recruitment 2023:- रेलवे में 10वीं के बाद ITI करने वालों के लिए भर्ती निकली है। रेलवे के ईस्ट-सेंट्रल जोन ने आईटीआई अप्रेंटिसशिप की भर्ती निकाली है। रेलवे के इस जोन में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 1832 वैकेंसी है। अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत रेलवे में निकली अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन 9 दिसंबर तक या इससे पहले कर देना है। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के प्लांट डिपो/मुगलसराय, मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत, धनबाद डिवीजन, मुगलसराय डिवीजन और समस्तीपुर डिवीजन में होगी।

वैकेंसी डिटेल

दानापुर डिवीजन-675, धनबाद डिवीजन-156, पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन-518, सोनपुर डिवीजन-47, समस्तीपुर डिवीजन-81, प्लांट डिपो-135, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप-110, मैकेनिकल वर्कशॉप-110

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI पास होना भी जरूरी है। उम्र सीमा इसके लिए कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

रेलवे में अप्रेंटिसशिप भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। यह मेरिट 10वीं क्लास और आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले ईस्ट-सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर मौजूद रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करें। अब पर्सनल इन्फॉर्मेशन सावधानीपूर्वक भरें। रजिस्ट्रेशन के दौरान 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भी भरना होगा। जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक स्कैन कॉपी अपलोड करें। अब फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश