अगर आप लेक्चरर के पदों पर नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपकी यह तलाश जल्द ही समाप्त हो सकती है। स्टेट सेलेक्शन बोर्ड, ओडिशा (एसएसबी) की ओर से लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 786 पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया, 20 मार्च, 2024 से शुरू हो गयी थी और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं।
अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, जिन विषयों में यह भर्तियां की जाएंगी। इनमें, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, एजुकेशन, इंग्लिश, ज्योग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होमसाइंस, मैथ्स, फिजिक्स, उड़िय समेत अन्य सब्जेक्ट शामिल हैं।
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष होनी चाहिए वहीं, अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है।