---Advertisement---

लाल क‍िला ब्‍लास्‍ट आतंकी हमला, पुल‍िस ने संद‍िग्‍ध को दबोचा; अब तक 13 लोगों की मौत और 24 घायल

On: November 10, 2025 10:19 PM
---Advertisement---

Delhi Car Blast: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुष्टि की है कि लाल किला परिसर में हुआ धमाका एक सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। जांच टीमों को मौके से मिले मलबे में आईईडी (विस्फोटक डिवाइस) के अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

इस विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत और 24 के घायल होने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।फिलहाल एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर पूरे क्षेत्र की गहन जांच में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की संभावित कड़ियों को तलाश रही हैं। राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

इसी बीच, आज सुबह फरीदाबाद में आरडीएक्स सहित अन्य विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना ने खुफिया एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली धमाके पर गहरा शोक जताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दिल्ली में हुए धमाके में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। प्रभावितों की हरसंभव सहायता की जा रही है। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ अधिकारियों से हालात की समीक्षा की है।”

जांच में नया खुलासा


ताज़ा जानकारी के अनुसार, धमाका चलती हुई आई20 कार में हुआ था, जो हरियाणा नंबर की थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में हरियाणा पुलिस से संपर्क किया है और स्पेशल सेल की एक टीम वहां रवाना हो चुकी है। टीम गाड़ी के मालिक और ड्राइवर के संभावित कनेक्शन की तहकीकात करेगी।

सुरक्षा एजेंसियां इस विस्फोट को बड़ी आतंकी साजिश के रूप में देख रही हैं और देशभर में खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now