सावधान!जमशेदपुर रोड के किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों पर लाल पर्ची की कार्रवाई शुरू
कृतिवास मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय में दर्ज की गई थी शिकायत
जमशेदपुर शहर में नो एंट्री के समय भी बड़ी-बड़ी गाड़ियां शहर में घुस आती है जिसके कारण बड़ी-बड़ी आए दिन दुर्घटना हो रही है उसके बावजूद भी वरीय पदाधिकारी के द्वारा ट्रैफिक पुलिस पर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं किया जाना सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है।
उपरोक्त मामले पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए
जमशेदपुर शहर में नो एंट्री के समय भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है शहर के बाहर से आने वाले सभी मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती पूर्व से ही है आवश्यकता अनुसार सिर्फ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाले वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति है नो एंट्री के समय शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती रही है।
- Advertisement -