---Advertisement---

फर्जी पेंशन रद्द करने एवं किये गये रद्द पेंशन से पैसा वसूली करने के संबंध में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने उपायुक्त को दिया आवेदन

On: September 2, 2023 3:07 PM
---Advertisement---

मझिआंव/ सोनपुरवा : आनन्द कुमार दुबे पूर्व मुखिया सोनपुरवा पंचायत के द्वारा फर्जी पेंशन रद्द करने एवं किये गये रद्द पेंशन से पैसा वसूली करने के संबंध में पूर्व मुखिया ने उपायुक्त को आवेदन दिया गया है।

आवेदन में उन्होंने लिखा है कि प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरवा में कुछ लोग फर्जी तरीके से पेंशन ले रहे थे इस संबंध में श्रीमान् को एक लिखित आवेदन दिये। उस समय हमारे पंचायत में 723 पेंशनधारी थे जब जाँच किया गया तो पोर्टल से 315 लोगों का नाम फर्जी तरीके से रहे पेंशन को काटा गया। यह सूचना ऑनलाईन जाँच करने से पता चला।

जबकि अभी भी 406 पेंशनधारी बच्चे है इसमें भी लगभग 50 लोग का फर्जी तरीके से पेंशन जा रहा है। इसका में दावा करता हूँ कि में प्रमाणित कर दूंगा। श्रीमान से आग्रह है कि जाँच कर फर्जी तरीके से जा रहे पेंशन की राशि को बंद कराया जाय तथा दिये गये पेंशन राशि जो फार्म पर अनुशंसा किये है संबंधित अधिकारी से पैसा वसूली किया जाय। जो लगभग 315 x 1000 – 3,15,000/- रूपये (तीन लाख पन्द्रह रूपये) को लगभग पाँच वर्षों से ले रहे हैं इसके हिसाब से लगभग 189000.00/- लगभग भुगतान किया गया है। जो गलत है।

जबकि पेंशन स्वीकृति समय घोषणा पत्र लिया जाता है कि यदि गलत सूचना दिये होंगे तो मेरे उपर विधि सम्मत कार्रवाई करने की घोषणा आवेदक द्वारा दिया जाता है जो सही एवं सत्य है जिसके आधार पर जो भी दिये गये पेंशन गमन पाया जाता है।

फर्जी तरीके से लिये गये पेंशन राशि वापस करने की कृपा की जाय जबकि अभी भी इस पंचायत में 50 लोगों का फर्जी पेंशन जा रहा है तथा अभी भी इस पंचायत में बहुत से लोग पेंशन को अहर्ता रखने वाले को पेंशन नहीं मिल रहा है। यह सभी साक्ष्य में ऑनलाईन के माध्यम से दे रहा हूँ। मैं चाहूँगा कि यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई की जाय। मुझे भरोसा है श्रीमान् हमारे आवेदन पर अवश्य विचार करेंगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now