---Advertisement---

नगर पंचायत में सभी विकास योजनाओं में भारी अनियमितता को लेकर 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन,जांच कर कार्रवाई की मांग

On: September 7, 2023 5:14 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– कांग्रेस सेवा दल के जिला मुख्य संगठक सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष ईश्वरी चौधरी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं व साफ सफाई में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुये जांचोपरांत कार्रवाई करने तथा भुगतान पर रोक लगाने की मांग किया है.कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी विकास योजनाओं व साफ सफाई में काफी अनियमितता बरती जा रही है.नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क व सभी वार्डो में साफ सफाई की स्थिति शून्य है,जबकि प्रतिमाह काफी खर्च करने के बाद भी शहर व वार्डो में गंदगी फैली है.पाल्हे कला से धुरकी मोड़ तक सड़क के किनारे गन्दगी फैली है.नगर पंचायत क्षेत्र में विधुत पोल पर विगत दो माह पूर्व लगाये गये लाइट इतना घटिया किस्म का है कि लगने के चार दिन बाद से ही लाइट बन्द है.नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पीसीसी पथ,आरसीसी नाली आदि कार्यो में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा है.काफी गड़बड़ी की जा रही है.उन्होंने कहा है कि सभी वार्डो में सोलर युक्त जलमीनार का अधिष्ठापन कराया गया है,अधिकांश जलमीनार से पानी का नही निकलना,पाइप लाइन को कम गढ्ढा खोदकर लगाना,नल में पानी नही आना इस तरह की घोर अनियमितता किया गया है.एक विशेष कमिटी द्वारा उक्त कार्यो की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये भुगतान पर रोक लगाया जाय. उन्होंने इस आशय की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री,नगर विकास आवास विभाग के सचिव व जिले के उपायुक्त को भी भेजा है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now