राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मुख्य सचिव ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं। इस दौरान वे देवघर, रांची और धनबाद जाएंगी। देवघर में एम्स के पहले दीक्षांत समारोह और धनबाद में आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं और कोई कमी न रह जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सावन माह में देवघर में भारी भीड़ रहती है, ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसका ध्यान रखते हुए राष्ट्रपति को एयरपोर्ट से एम्स तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले 10-11 जून को राष्ट्रपति का दौरा तय था, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था। उस दौरान दी गई सभी तैयारियों के निर्देश इस बार भी लागू रहेंगे।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति के आने से लेकर लौटने तक की हर व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दी गई है। देवघर, धनबाद और रांची के उपायुक्तों ने राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी कार्यक्रमों के प्रोटोकॉल अनुसार संचालन के लिए विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

बैठक में मंच की रूपरेखा, प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट, बुके, राष्ट्रीय गान, काफिला (कारकेड) की व्यवस्था, ओपन जीप में फोटोग्राफरों की व्यवस्था, बैगेज वैन व कर्मचारी, छाता, अग्निशमन, स्वास्थ्य, पेयजल और शौचालय जैसी तमाम व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और जिम्मेदारियां तय की गईं। इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। सभी कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा, अग्निशमन वाहन, साफ-सफाई, पेयजल और अन्य जरूरी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

6 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

40 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

1 hour

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

2 hours

झारखंड में 108 एंबुलेंस ठप! ई-रिक्शा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

झारखंड वार्ता रांची/डेस्क । झारखंड राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और सहचालकों…

3 hours