---Advertisement---

राज्यपाल के दौरे को लेकर एसएसपी, डीडीसी ने कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

On: October 10, 2023 5:14 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी राधाकृष्णन का 11.10.2023 को पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेना प्रस्तावित है। माननीय राज्यपाल इस दौरान XLRI स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित कार्यक्रम के अलावा गोपाल मैदान में आयोजित आदि महोत्सव तथा टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, कदमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

माननीय राज्यपाल के एक दिवसीय दौरे को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया, मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी श्री सुमित अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था, कार्यक्रम स्थलों में की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । साथ ही आयोजकों को निर्धारित किए गए समयावधि में कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर निर्देश दिया ।

माननीय राज्यपाल, झारखंड के दौरे को लेकर उप विकास आयुक्त ने कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में कार्यक्रम स्थलों पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे इसको जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होने स्पष्ट कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सुबह 10 बजे प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने वरीय प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण में किसी भी प्रकार से कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई, डीटीओ श्री धनंजय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, XLRI के प्रतिनिधि व आदि महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now