जमशेदपुर : बागबेड़ा के शिवनगर में संपत्ति हड़पने के लिए रिश्तेदारों के द्वारा ही विनीता कुमारी और उनके बेटे प्रशांत कुमार पर ईंट और रड से हमला बोल दिया। जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अनुज में भर्ती कराया गया है इस संदर्भ में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ बाघ बड़ा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
आरोपियों में शिवनगर जगदीशपुर रोड का आदित्य चौधरी उर्फ सोनू, आयुष चौधरी, भूपेंद्र सिंह, ननद सुनैना, सास सत्यभामा देवी और अंजली कुमारी को बनाया गया है.
घटना 12 दिसंबर की शाम 7 बजे के आस-पास की है. उस समय विनीता अपने घर पर बेटे प्रशांत के साथ थी. अचानक से सभी आरोपियों ने घर का दरवाजा नॉक किया था. विनीता ने जैसे ही दरवाजा खोला था कि उसे धक्का देकर जमीन पर पटक दिया गया.
हो-हल्ला सुनकर बेटा पहुंचा
हल्ला सुनकर जब बेटा प्रशांत पहुंचा तब आरोपियों ने उसपर ईंट, लोहा और पटरा से हमला कर दिया. आरोपियों ने करीब 40 मिनट तक घर में जान मारने की नीयत से मारपीट की.
पूरी घटना संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है. विनीता की शादी 32 सालों पूर्व हुई थी. अब ससुराल के लोग ही विनीता को घर से निकालने और संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. इसके पहले ही आरोपियों से कई बार इसी बात को लेकर विवाद हो चुका है.











