---Advertisement---

भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को राहत, सरकार ने बढ़ाई वापसी की समय सीमा

On: May 1, 2025 9:55 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने उन्हें वाघा-अटारी बॉर्डर से वापस जाने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने पहले कहा था कि यह बॉर्डर 30 अप्रैल को बंद हो जाएगा। लेकिन अब इस आदेश को बदल दिया गया है। नए आदेश के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिक अब अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जा सकते हैं। यह अनुमति अगले आदेश तक जारी रहेगी।

यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद लिया गया है। पहले भारत सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द कर दिए थे और उन्हें 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया था।

हालांकि अब मानवीय आधार पर और कुछ विशिष्ट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस समय सीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। नए आदेश के तहत पाकिस्तान के वे नागरिक जिनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई है या जिन्हें भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया था वे अब अगले सरकारी निर्देश तक अटारी सीमा से पाकिस्तान वापस जा सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now