गढ़वा: जिले के चिनियां प्रखंड अंतर्गत बिलैतीखैर पंचायत के मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा गढ़वा विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी से मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें प्रतिनिधियों के द्वारा चिनियां स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली के साथ-साथ बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। साथ ही साथ पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हेतु सरकार के माध्यम से फंड उपलब्ध कराने की बात कही गई।
चिनिया प्रखंड के प्रतिनिधियों ने चिनियां स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए 24 घंटे एमबीबीएस डॉक्टर के पदस्थापन, अस्पताल में कम से कम तीन जीएनएम एवं तीन एएनएम, गर्भवती महिलाओं हेतु महिला डॉक्टर एवं नर्स, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन समेत अन्य उपकरण तथा अस्पताल की सुरक्षा हेतु दो सुरक्षा गार्ड के पदस्थापन की मांग की गई है। साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में विकास हेतु वित्त आयोग के माध्यम से फंड दिलाने हेतु विधानसभा में मामला को उठाने की मांग स्थानीय विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी से जनप्रतिनिधियों ने किया।
जनप्रतिनिधियों के मांग के आलोक में विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वह सरकार के स्तर से पहल करने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही साथ आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को विकास हेतु फंड मुहैया कराने के लिए मुखर तरीके से विधानसभा में आवाज उठाएंगे।