---Advertisement---

पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में माओवादियों का ऐलान: 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह, 15 अक्टूबर को बिहार-झारखंड समेत पांच राज्यों में बंद

On: September 30, 2025 8:08 PM
---Advertisement---

चाईबासा: प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में बड़े आंदोलन की घोषणा की है। संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो (ERB) के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में प्रतिरोध सप्ताह मनाया जाएगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को इन राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हाल के महीनों में संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं और सदस्यों को सुरक्षा बलों ने फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 15 सितंबर को केंद्रीय कमेटी व ईआरबी सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ अनुज, बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और जोनल कमेटी सदस्य रामखेलावन गंझू उर्फ वीरसेन को कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस ने साजिश के तहत मार डाला।

इसी तरह, संगठन ने दावा किया कि 7 सितंबर को चंद्र हांसदा उर्फ अमित उर्फ अपटन को तथा 13 अगस्त को निलेश उर्फ अरुण को पुलिस ने पकड़कर यातनाएं देने के बाद मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों का आरोप है कि उनके अन्य साथी जयकांत, गुरुचरण और बासमती को भी सुरक्षा बलों ने गुप्त स्थान पर कैद कर रखा है।

प्रवक्ता ने इन घटनाओं को “असंवैधानिक पुलिस कार्रवाई” करार देते हुए कहा कि इन्हीं के विरोध में प्रतिरोध सप्ताह और बंद का आयोजन किया जाएगा। संगठन ने जनता से इसमें समर्थन की अपील भी की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now