गढ़वा: चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, गढ़वा द्वारा आवश्यक आम सूचना निर्गत किया गया है, जिसमें बताया गया कि जिला सामान्य शाखा, गढ़वा के आदेश ज्ञापांक- 733, 24.07.2024 के द्वारा विभागीय पत्रों से प्राप्त निदेश के आलोक में चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन सं०- 01/2024 निर्गत है। उक्त के आलोक में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक माप एवं जाँच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेघा सूची के अनुसार अंतिम औपबंधिक परीक्षाफल/परिणाम गढ़वा जिला के अधिकारिक वेबसाइट- www.garhwa.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है, जहां अभ्यर्थी परीक्षाफल/परिणाम देख सकते हैं।